News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

एचआरडीए के सुशासन कैंप में हुए 139 मानचित्र स्वीकृत

एचआरडीए के सुशासन कैंप में हुए 139 मानचित्र स्वीकृत

हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखण्ड सरकार के सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को सुशासन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों और 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति किए गए।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि शाखा कार्यालय रूडकी के अन्तर्गत 105 व हरिद्वार कैम्प के अन्तर्गत 34 सहित कुल 139 मानचित्रों का निस्तारण किया गया। कैम्पों में आये नागरिकों व आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि कैम्प की सफलता को दृश्टिगत रखते हुए आगामी सुशासन कैम्प दिनांक 2,5,7,9,13,15,19 व 21 मई को हरिद्वार मुख्यालय में व 9 व 13 मई को ब्लॉक बहादराबाद में 2 मई को रुड़की में और 5 व 7 मई को ब्लॉक भगवानपुर में आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन और 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।

Leave a Reply