News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

मुरादाबाद के गिरिजाघराें में यीशु का गुणगान कर मनाया गुड फ्राइडे

मुरादाबाद के गिरिजाघराें में यीशु का गुणगान कर मनाया गुड फ्राइडे

आज के दिन ही यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को यातनाएं देकर क्रूस पर चढ़ा दिया था : पादरी ब्रजेश मैंसल

मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सभी गिरिजाघराें में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया। दोपहर 12 से तीन बजे तक प्रार्थना सभाएं की गईं। क्वायर्स ने गीत गाकर प्रभु यीशु मसीह का गुणगान किया। लोगों को गुड फ्राइडे का महत्व बताया। इस दौरान गिरिजाघराेंमें भीड़ रही।

पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में आराधना का आरंभ बाइबिल पाठ से हुआ। पादरी ब्रजेश मैंसल ने गुड फ्राईडे की जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन ही यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम यातनाएं देने के बाद क्रूस पर चढ़ाया गया था। वाे दिन शुक्रवार था।

फादर ब्रजेश मैंसल ने आगे कहा कि ईसा मसीह ने मानव जाति के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बान किया था इसलिए इस शुक्रवार को गुड फ्राईडे के रूप में मनाया जाता है। इसे शांति और शोक के रूप में भी मनाते हैं। पवास के बाद मीठी रोटी बनाकर खाते हैं। लोग दान भी करते हैं। ईसाई धर्म इस सप्ताह को पवित्र सप्ताह मानते हैं। इसमें तीन फैस्टिवल होते हैं। सबसे पहले रविवार को पाम संडे कहते हैं। इसी दिन प्रभु यीशु ने यरूशलम में प्रवेश किया था। आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राईडे और रविवार को ईस्टर संडे मनाया जाता है। पादरी अनिल सी लाल, पादरी रोहित मैसी, जौनी राठौर, अभिषेक विल्सन, अंतिम सिंह, रवि जॉन, डेरिक सिंह, पूनम मैसी, बेनहर एंथोनी, शिखा, शेरोन, ईवा आदि शामिल रहे।

सिटी मैथोडिस्ट चर्च दांग में पादरी डेनियल मसीह ने प्रार्थना कराई। सेंट पॉल चर्च सीएनआई में भी आराधना की गई। पादरी सुशील कुमार ने प्रार्थना की अगुवाई की। क्वायर्स ने ‘जो क्रूस पर कुर्बान वह मेरा मसीहा है..’ और ‘रख तू मुझे क्रेस के पास..’आदि गीतों से प्रभु यीशु का स्मरण किया गया। बाइबिल का पाठ असीम आनंद पढ़ा। विपिन माइकल, टीए कुमार, मदन लाल, सीमा, बालीसेत, रोबिनंसन सोनी आदि शामिल रहे। ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च में पादरी डेविड जेम्स ने प्रार्थनाएं कराईं।

————————

Leave a Reply