News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

मोनोलीथिक स्ट्रट तकनीक से स्थिर की जाएगी कृष्णापुर में चट्टान

मोनोलीथिक स्ट्रट तकनीक से स्थिर की जाएगी कृष्णापुर में चट्टान

नैनीताल, 17 अप्रैल (हि.स.)। नगर के कृष्णापुर क्षेत्र में रास्ते के ऊपर खतरनाक तरीके से गिरने की स्थित में खड़ी चट्टान को सुरक्षित तरीके से स्थिर किया जाएगा। उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिस खालिक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ चट्टान व बलिया नाले का स्थलीय निरीक्षण किया और इस दिशा में अब तक कोई कार्य प्रारम्भ न होने पर विभागीय अधिकारियों से स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

इस पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुमित मदवाल ने बताया कि चट्ान को हटाने के स्थान पर उसे मोनोलीथिक स्ट्रट के माध्यम से स्थिर करने की योजना बनाई गई है। इससे चट्टान को इस प्रकार मजबूती प्रदान की जाएगी कि वह मानसून के दौरान खिसके या टूटे नहीं। इस हेतु संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply