News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

औघड़ पीर भिक्षुक राम के निर्वाण दिवस पर गुरू-भाई बाबा प्रियदर्शी राम का लगा दरबार, भक्तों ने दर्शन कर लिया आशीर्वाद

औघड़ पीर भिक्षुक राम के निर्वाण दिवस पर गुरू-भाई बाबा प्रियदर्शी राम का लगा दरबार, भक्तों ने दर्शन कर लिया आशीर्वाद

रायगढ़, 25 दिसंबर (हि.स.)। सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के शिष्य श्री श्री घोर अघोर औघड़ पीर भिक्षुक राम का दरबार पुलिस लाईन के पास गौशाला पारा में है। बनोरा आश्रम के संस्थापक पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम भिक्षुक बाबा के गुरु भाई हैं, लिहाज़ा हर साल पच्चीस दिसंबर के दिन भिक्षुक बाबा के महानिर्वाण दिवस पर उनके दरबार में पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम का आगमन होता है, इस साल भी आज बुधवार की सुबह बाबा प्रियदर्शी राम भिक्षुक बाबा के आश्रम पहुंचे और मंदिर में पूजन आराधना की और भिक्षुक बाबा के दरबार में ही आसन लगाया।

भिक्षुक बाबा दरबार में पधारे परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम का दर्शन करने के लिए उनके भक्तों की लंबी क़तार लगी हुई है , बारी-बारी से भक्तों को दर्शन देकर बाबा प्रियदर्शी राम ने अपने गुरु भाई भिक्षुक राम के निर्वाण दिवस पर मानव कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए कामना की। साथ ही अपने सभी शिष्यों को सुख समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य का आशीर्वाद दिया। बाबा भिक्षुक राम के दरबार के सामने स्थित सामुदायिक भवन में भंडारे का आयोजन भी महानिर्वाण दिवस के दिन किया जाता है, इस बार भी भंडारा सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। सामुदायिक भवन में परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम के दिशा निर्देशों के साथ भंडारे की शुरुआत हुई। औघड़ पीर बाबा भिक्षुक राम के महा निर्वाण दिवस पर आयोजित भंडारे के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने श्रद्धा समर्पण के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम अपने अल्प प्रवास में सभी शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए वापस बनोरा आश्रम के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply