टाना भगत की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें: अपर समाहर्त्ता
टाना भगत की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें: अपर समाहर्त्ता
खूंटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में अपर समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा के जरिये टाना भगत विकास प्राधिकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में टाना भगत समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान वैसे टाना भगत परिवार, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वैसे परिवारों का सर्वे के माध्यम से खोज कर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, सड़क, पेयजल, भूमि, राशन, पेंशन, कृषि, कौशल विकास सहित अन्य सरकारी लाभ प्रदान करने और उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
अपर समाहर्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे टाना भगत समुदाय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और उनकी जो भी समस्याएं संज्ञान में आए, उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन टाना भगत समुदाय के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अंचल अधिकारी कर्रा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————