लोक सेवा आयोग परीक्षा : 12466 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 4903 एवं द्वितीय में 4862 रहे उपस्थित
लोक सेवा आयोग परीक्षा : 12466 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 4903 एवं द्वितीय में 4862 रहे उपस्थित
–जनपद में 29 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित हुई परीक्षा
झांसी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने जनपद में आयोजित प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा-2024 का विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा नगर के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। दोनों पालियों में 12466 में से आधे से भी कम अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शिरकत किया।
जिलाधिकारी ने जनपद में परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया, ताकि किसी भी दशा में परीक्षा दूषित न हो। उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गम्भीरता से जांच की, इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा। परीक्षा के दौरान सभी 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा को पूर्ण शांति और शुचिता के साथ सम्पन्न कराया।
नोडल अधिकारी जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक द्वितीय पाली अपराहन 02:30 से 04:30 तक सम्पन्न हुई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में कुल 12466 परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना था। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 4903 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 7563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसके साथ ही द्वितीय पाली में 4862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 7604 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान नैशनल हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, सरस्वती पाठशाला इंटर कॉलेज, बुन्देलखंड महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
—————