News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

चतरा, 21 दिसंबर (हि.स.)।

चतरा-इटखोरी मुख्य पथ में पितीज बंगला के समीप एक अनियंत्रित बेलोरो की चपेट मे आने से पीतीज निवासी सरजू साव की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों क़ा कहना था कि वाहन चालक नशे में था और उस गाड़ी मे जो भी लोग सवार थे सभी नशे मे थे। घटना की सूचना मिलते ही ईटखोरी पुलिस भी दल बल के साथ पहुंच कर शव क़ो अपने कब्जे मे लेकर चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। शनिवार दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वाहन चालक और बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।

—————

Leave a Reply