युवक का अपहरण कर मांगी 10 लाख की फिरौती
युवक का अपहरण कर मांगी 10 लाख की फिरौती
जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मुहाना थाना इलाके में एक युवक का किडनैप कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मारपीट कर बदमाश जबरन कार में डालकर किडनैप कर ले गए। वॉट्सऐप कॉल कर 10 लाख रुपये की फिरौती नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी। मुहाना थाना पुलिस ने तुरंत लोकेशन के आधार पर किडनैप युवक को सुरक्षित छुड़वाकर तीन बदमाशों को राउंडअप किया है। मामले में फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
जांच अधिकारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि शिव शक्ति विहार मुहाना निवासी हंसराज जाट ने मामला दर्ज करवाया कि सुमेर नगर विस्तार मानसरोवर में उनका एचडी बार एंड रेस्टोरेंट चलता है। इसमें पीपलू टोंक निवासी मनीष चौधरी काम करता है। गुरुवार रात करीब 11 बजे बेलेनो कार और 2 बाइक पर 6-7 बदमाश आए। बार के बाहर से मारपीट कर मनीष को जबरन कार में डालकर किडनैप कर ले गए। करीब आधे घंटे बाद बदमाशों ने वॉट्सऐप कॉल किया। मनीष को छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। रुपये नहीं देने पर मनीष को जान से मार डालने की धमकी दी। बार संचालक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना की। मुहाना थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बदमाशों को ट्रेस करना शुरू किया। पुलिस टीम ने किडनैप मनीष को सुरक्षित छुड़वा तीन बदमाशों को पकड़ लिया। मामले में फरार बदमाश और मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय लोकेश गडवानी निवासी बैक कॉलोनी मुरलीपुरा स्कीम, 24 वर्षीय प्रेम गुप्ता निवासी चरण नदी मुरलीपुरा और 25 वर्षीय उमेश कुमार कुमावत निवासी महावीर नगर महारानी फार्म दुर्गापुरा को गिरफ्तार किया है।
—————