गुरुग्राम: निजी स्कूल संचालक को एसडीएम ने टीसी जारी करने के निर्देश दिए
गुरुग्राम: निजी स्कूल संचालक को एसडीएम ने टीसी जारी करने के निर्देश दिए
-समाधान शिविर में सुनी 17 शिकायतें, अधिकारियों को कहा कार्रवाई करें
गुरुग्राम, 20 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में एसडीएम रविंद्र कुमार ने एक दुखी पिता की फरियाद पर उसकी बेटी को तुरंत टीसी दिलवाने के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
बिलासपुर में किराए पर रह रहे निरंजन ने रोते हुए समाधान शिविर में बताया कि उसकी बेटी ने बिलासपुर के एक निजी विद्यालय से इस साल दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद उसकी बेटी बीमार हो गई और उसने स्कूल जाना छोड़ दिया था। जब उसकी बेटी ने आगे पढ़ाई करने के लिए सरकारी स्कूल में दाखिला लेने की कोशिश की तो प्राइवेट स्कूल संचालक ने पहले सवा लाख रूपए जमा करवाने को कहा। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि यह फीस बकाया है। इसके जमा होने के बाद ही टीसी दिया जाएगा। निरंजन ने एसडीएम रविंद्र कुमार को बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का निर्वाह कर रहा है। इतनी राशि देने की उसकी क्षमता नहीं है। बेटी की पढ़ाई ठप है और उसका एक साल इसी कारण से बेकार हो गया। एसडीएम ने कहा कि बकाया फीस वसूली के लिए टीसी का ना दिया जाना उचित नहीं है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल प्रबंधकों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए जाएं और लडक़ी को टीसी दिलवाया जाए।
समाधान शिविर में शुक्रवार को 17 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें संबधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। स्थानीय पटौदी चौक पर रहने वाली गीताजंली ने बताया कि उसके पति की दस साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी। अब दोबारा से पति की तबियत ठीक नहीं है और उनका ईलाज करवाना है। उनका बीपीएल कार्ड बना हुआ है, लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं है। उसने एसडीएम से आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। एसडीएम ने डिप्टी सीएमओ को तत्काल यह कार्ड बनवाने और गीताजंली के पति का ईलाज करवाने के निर्देश दिए। गांव सुल्तानपुर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि करीब एक साल पहले उनकी जमीन का रेलवे लाइन बिछाने के लिए अधिग्रहण किया गया था, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। एसडीएम रविंद्र कुमार ने पटौदी एसडीएम को इस बारे में कार्रवाई के लिए पत्र जारी कर दिया है। इस अवसर पर एसीपी सुखबीर सिंह, तहसीलदार शिखा गर्ग, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य रणजीत सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. पवन कुमार, बिजली वितरण निगम की एसडीओ सुमन कश्यप, जीएमडीए के एसडीओ जगदीश चंद्र, शिक्षा विभाग के उपाधीक्षक बिजेंद्र यादव, सदर कानूनगो गुलाब सिंह इत्यादि मौजूद रहे।