News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

डेढ़ बीघा सरकारी जमीन को जेडीए ने करवाया अतिक्रमण मुक्त

डेढ़ बीघा सरकारी जमीन को जेडीए ने करवाया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को गोनेर में करीब 1.5 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 4 बीघा और जोन-14 में 22 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्तीकरण किया।

उपमहानिरीक्षक जेडीए कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि जोन-09 में स्थित ग्राम गोनेर के खसरा नंबर 2598 करीब 1.5 बीघा सरकारी भूमि पर सीमेन्ट के पिल्लर गाडकर, तारबंदी कर, लकडी की छडियां, झाडियां इत्यादि लगाकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

जोन-11 में स्थित ग्राम मानसिंहपुरा उर्फ कपूरवाला में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,जोन-14 में स्थित ग्राम नानजीपुरा, चन्दलाई के पास करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और जोन-14 में स्थित ग्राम मोहनपुरा में मोहनपुरा गढ़ के पास करीब 16 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई डामर की सडकें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

—————

Leave a Reply