फतेहाबाद जिला के 63 निराश्रित बच्चों को दी जाएगी स्पॉन्सरशिप राशि
फतेहाबाद जिला के 63 निराश्रित बच्चों को दी जाएगी स्पॉन्सरशिप राशि
फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त मनदीप कौर ने 63 निराश्रित, अनाथ व बेसहारा बच्चों को स्पोनसरशिप स्कीम के तहत 10 लाख 4 हजार रुपए की राशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है। उपायुक्त मनदीप कौर ने शुक्रवार काे बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्पोनसरशिप स्कीम के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए 4 हजार रूपए प्रति माह आर्थिक सहायता दी जा रही है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया सरकार द्वारा नागरिकों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी महिलाओं व बच्चों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक स्पोनसरशिप स्कीम चलाई जा गई है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिव कुमार मालवाल ने स्पोनसरशिप स्कीम की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की तरफ से गरीब एकल और अनाथ बच्चों को पढ़ाई हेतू 4 हजार रूपए प्रति माह दिए जाते हैं। परिवार में केवल दो बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम हो व माता विधवा, तालाकशुदा या परिवार द्वारा छोड़ दिया गया हो जहां बच्चे बुआ, फूफा, नाना, नानी, मामा-मामी या शादीशुदा बहन के पास रहते हों। जहां माता पिता दुर्घटना के कारण या किसी भयानक बिमारी जैसे कैंसर आदि के कारण असहाय बन गए हों व वित्तीय व शारीरिक दोनों रूपों से बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ हो गए हों। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए परिवार की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र में 7200 रुपये व शहरी क्षेत्र में 96000 रुपये तक होनी चाहिए व बच्चा किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं लेता होना चाहिए।