रणथंभौर में पर्यटकों के सामने दाे भालू की लड़ाई के बाद एक ने किया सरेंडर
रणथंभौर में पर्यटकों के सामने दाे भालू की लड़ाई के बाद एक ने किया सरेंडर
सवाई माधोपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में गुरुवार को दाे भालू भिड़ गए। यहां पर्यटकों के सामने करीब पांच मिनट तक भालू लड़ते रहे। इसके बाद एक भालू ने सरेंडर कर दिया और वह भाग गया। पर्यटकों ने इस पूरे वाकिये का वीडियो बना लिया जो सामने आया है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर से ज्यादा भालुओं की संख्या है। यहां अक्सर भालू की अच्छी साइटिंग भी होती है।
रणथम्भौर के जोन एक से 10 में भालू बहुतायत में दिखाई देते हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार सुबह की पारी में देखने को मिला। यहां दाे भालू की शानदार फाइट देखने को मिली। जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।
रणथम्भौर के जोन नंबर दाे में गुरुवार सुबह की पारी में पर्यटक टाइगर सफारी के लिए गए थे। सफारी के दौरान पर्यटकों को यहां भालुओं के ग्रुप के दीदार हुए थे। इसी दौरान पर्यटकों ने यहां पर दाे भालू की फाइट देखी। यहां करीब पांच मिनट तक भालू एक दूसरे पर हमला करते रहे। जिसके बाद एक भालू के सरेंडर करने पर यह फाइट खत्म हुई। इस पूरे घटनाक्रम को यहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। जिसे बाद में पर्यटकों ने साेशल मीडिया पर साझा किया।
रणथंभौर के सीसीएफ टीकमचंद वर्मा के अनुसार रणथंभौर में पिछले कुछ सालों में ग्रास लैंड काफी विकसित हुआ है। ग्रास लेंड विकसित होने से भालुओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जो वन एवं वन्यजीव संरक्षण की दृष्टि से रणथम्भौर के लिए सुखद खबर है।
रणथम्भौर में जहां साल 2014-15 में भालुओं की संख्या महज 60 से 70 थी, वहीं अब भालुओं की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। वहीं बाघ, बाघिन और शावकों की संख्या 75 के करीब है।
—————