नाबालिक लड़की को भगाने वाला प्रेमी गया जेल
नाबालिक लड़की को भगाने वाला प्रेमी गया जेल
रामगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)।
रामगढ़ शहर में नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भागने वाला प्रेमी अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। इस मामले में कस्तूरा देवी नामक महिला ने अपनी बेटी के अपहरण के प्राथमिकी रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। अगस्त महीने में कस्तूरा देवी की नाबालिक बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में उसने पारे बस्ती निवासी बबलू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पिछले तीन महीने से बबलू ने उसकी बेटी को पश्चिम बंगाल में छुपा कर रखा था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बरामद किया और रामगढ़ थाने लेकर आई। नाबालिक युवती के अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में बबलू कुमार को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर रामगढ़ पुलिस ने ठगी के मामले में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। इसमें रजरप्पा थाना क्षेत्र की चाहा गांव निवासी सावित्री देवी और तुलसी देवी शामिल है। इन दोनों के खिलाफ कांड संख्या 62/23 के तहत कोर्ट से वारंट जारी किया गया था।
—————