News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

गुंडम गांव के लाेगाें काे अब डरने की जरूरत नहीं, एक साल के अंदर सभी काे मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी :  शाह

गुंडम गांव के लाेगाें काे अब डरने की जरूरत नहीं, एक साल के अंदर सभी काे मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी :  शाह

बीजापुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन घुर नक्सल प्रभावित इलाके गुंडम गांव पहुंचे। उन्हाेंने गुंडम के ग्रामीणों से वादा किया कि अगले एक साल के अंदर गांव में सभी काे पक्का मकान और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने ग्रामीणों से बातचीत में कहा कि नक्सलियों के वजह से आप लोग सारी सुविधाओं से वंचित थे, परन्तु अब हमारे जवानों ने यहां आप लोगों के लिए सुरक्षा कैंप खोला है, अब यहां आप लाेगाें काे सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आप लोगों के कैंप में अस्पताल बनाएं हैं, वहां इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर मूलभूत सुविधाएं आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शाह ने कहा कि यहां पहले नक्सली रहते थे, इसीलिए गांव का विकास नही हो पा रहा था, लेकिन अब वो इलाके को छोड़कर जाने लगे हैं और आने वाले 2026 तक हम उनको पूरी तरह खत्म कर देंगे। इसीलिए अब आप लोगों को डरने की जरूरत नही है। अब यहां जवानों का कैम्प स्थापित हो चुका है। आप लोगों को अब स्वास्थ्य और शिक्षा की कोई कमी नही होगी, जवान आपकी पूरी मदद करेंगे। आप कभी भी कैम्प जाकर जवानों से मदद ले सकते हैं। उन्हाेंने स्कूल प्रांगण में स्थित महुए के पेड़ के नीचे चारपाई में बैठकर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से संवाद किया और लोगों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली।

केंद्रीय गृहमंत्री ने आज गुडंम के 153 सीआरपीएफ कैंप का दौरा किया। इस दौरान उन्हाेंने जवानों के साथ भोजन किया और “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

गाैरतलब है कि बीजापुर जिले का गुंडम गांव वह इलाका है जहां पर एक साल पहले तक नक्सलियों और सिर्फ नक्सलियों की सरकार चलती थी। इस इलाके को नक्सलियों की जनताना सरकार अपने इशारे पर चलाती थी, परंतु अब यह इलाका पूरी तरह से जवानों के कब्जे में हैं और आज इसी गांव में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे।—————

Leave a Reply