लाईवलीहुड कॉलेज में 19 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन
लाईवलीहुड कॉलेज में 19 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन
जगदलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर आड़वाल में 19 दिसंबर को इवेन कार्गो संस्था एवं एलआईसी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में केवल महिलाओं को रोजगार के अवसर हेतु आमंत्रित किया जाता है। इवेन कार्गो संस्था हेतु उम्मीदवार के पास स्वयं का दाेपहिया वाहन होना आवश्यक होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक और अनुभव संबंधी दस्तावेज के साथ लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में निर्धारित तिथि को सुबह 10:30 बजे उपस्थित हो सकते हैं। साथ ही टैक्सी चालक और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
—————