नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जगदलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों नगर पालिक निगम, नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों के निर्वाचन सहित त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन के सफल संचालन हेतु एवं निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारी हेतु सोमवार 16 दिसम्बर को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में संभाग स्तर पर बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, दन्तेवाड़ा एवं बीजापुर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) को दो पाली में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसके तहत प्रथम पाली प्रातः 10.30 से दोपहर 01.30 बजे तक नगरपालिक निर्वाचन और द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 5.30 बजे तक पंचायत निर्वाचन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा नाम निर्देशन और सभी निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों सहित संभाग के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा प्रशिक्षण सम्बन्धी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
—————