मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने व बेचने वालों पर हाेगी सख्त कार्रवाई
मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने व बेचने वालों पर हाेगी सख्त कार्रवाई
बागपत, 16 दिसंबर (हि.स.)। बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कड़ी कारवाई को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टीम गठित की गई है। यह टीम भारतीय खाद्य संरक्षा एंव मानक प्राधिकरण के मानकों को लेकर कारवाई करेगी।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के बागपत जनपद से लाखों करोड़ों का खाद्य व्यापार दिल्ली से होता है। बागपत से तैयार माल दिल्ली जाता है ओर दिल्ली से माल बागपत भी आता है। लेकिन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर स्थिति बेहद खराब है। जिसकी चिंताओं को देखते हुए सोमवार को बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई है। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली की जरूरतों को देखते हुए यह बैठक हुई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गठित टीम लगातार जनपद में छापामारी का काम करेगी। खाद्य पदार्थ बेचने वालों को साफ-सफाई का ध्यान भी रखना होगा।