News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

केदारनाथ विस सीट उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार 11 वें राउंड में 4175 मतों से आगे

केदारनाथ विस सीट उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार 11 वें राउंड में 4175 मतों से आगे

रुद्रप्रयाग, 23 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग जनपद की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल 4175 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत से बढ़त बनाई हुई है। देहरादून भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ता जीत के जश्न को लेकर एकत्रित होने लगे हैं।

शनिवार सुबह 08 बजे से खेल विभाग कॉम्पलेक्स अगस्त्यमुनि में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल 11 वें राउंड में 20078 मत पाकर आगे चल रही हैं। कांग्रेस के मनोज रावत 15903 मत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन 9019 मत के साथ तीसरे नम्बर पर हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के डॉ. आशुतोष भंडारी को 1230,आरपी सिंह 448 और प्रदीप रोशन 451 मत मिले हैं। मतगणना जारी है।

Leave a Reply