News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Sports

कार्तिक की शानदार गेंदबाजी के साथ ही बल्ला चमका, सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

कार्तिक की शानदार गेंदबाजी के साथ ही बल्ला चमका, सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

लखनऊ, 19 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट मैच के बी डिविजन में सेंट्रल क्रिकेट क्लब और मेगा ट्रेंड के बीच लीग मैच खेला गया। इसमें सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने 143 रन से मैच जीतकर बढ़त बना ली। इस मैच में कार्तिक सिद्धू ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार गेंदबाजी की।

सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 259 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज प्रियांशु 12 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं अनिकेत 29 ने रन व हिमांशु ने 26 रन का योगदान दिया। यश साहनी ने 29 रन बनाये, जबकि कार्तिक सिद्धू ने एक चौका व पांच छक्का की मदद से 27 बाल पर ही 44 रन बनाये। वहीं मेगा ट्रेंड की पूरी टीम 116 रन बनाकर 32वें ओवर में ही पवेलियन लौट गयी और सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने 143 रन से मैच को जीत लिया। अपनी टीम में राज नाविक ने सबसे अधिक 34 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज रुद्रांश ने सात रन का योगदान दिया।

Leave a Reply