News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फतेहाबाद : गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन

फतेहाबाद : गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन

फतेहाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। फुलां वाली पालकी च सतगुरु आए ने, आओ नगर कीर्तन दे दर्शन पाईये, सतनाम वाहिगुरु, बोले सो निहाल सत श्री अकाल आदि जयघोष से शहर गुंजायमान हो उठा। मौका था गुरुनानक देव के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को निकाले गए नगर कीर्तन का। पांच प्यारों की अगुवाई में जगजीवनपुरा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से शुरु हुआ नगर कीर्तन बीघड़ चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग, लालबती चौक, पुराना बस स्टैंड़, हंस मार्केट, फव्वारा चौक, थाना रोड, जवाहर चौक, डीएसपी रोड़ से होते हुए पुराना बस स्टैंड, ऑटो मार्केट, भूना रोड से वापिसी जगजीवनपुरा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में जाकर सम्पन्न हुआ।

नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह तौरण द्वार लगाए गए तथा श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत कर प्रशाद वितरित किया गया। इस अवसर पर यूथ खालसा सोसायटी के सदस्यों द्वारा गतका भी प्रस्तुत किया गया। गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के मार्ग में आने वाले रास्ते की श्रद्धालु सफाई करते हुए जा रहे थे। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी प्रधान हरचरण सिंह, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह वधवा, महेंद्र सिंह ग्रोवर, हरमिन्द्र मिंकू, मंगासिंह, गुलशन मोंगा, जसपाल सिंह काकू, हरपाल सिंह, विकास बतरा, अंकित नारंग आदि नगर कीर्तन के दौरान सेवाएंं दे रहे थे।

गुरुद्वारा के रागी जत्था सहित अनेक संगत नगर कीर्तन में गुरु की बाणी का गुणगान करते हुए जा रही थी। इस दौरान फौजी बैंड भी करतब दिखा रहा था। गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव महेंद्र सिंह वधवा ने बताया कि प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में ही शुक्रवार 15 नवंबर को गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुमत समागम होगा। इस दौरान रागी जत्थे व कविसरी गुरमत विचार सांझे करेंगे तथा गुरुओं की बाणी से संगत को निहाल करेंगे। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर की रात्रि 8 बजे भी गुरु का दीवान सजाया जाएगा जोकि 12 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply