News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

सिंहास में डायरिया से एक बच्ची की मौत, दर्जनों गंभीर

सिंहास में डायरिया से एक बच्ची की मौत, दर्जनों गंभीर

कोडरमा, 30 सितंबर (हि.स.)। जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत ग्राम सिंहास में डायरिया से एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं दो दर्जन लोग बीमार हैं। डायरिया के प्रकोप से लोग डरे हुए हैं लोग गांव छोड़ने पर भी बेबस हैं। मृतक बच्ची दुर्गा कुमारी (8 ) बताया गया है।

बच्ची को रविवार की देर रात्रि से दस्त होना शुरू हो गया परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सिहास गांव के मांझी टोला में डायरिया का प्रकोप काफी भयावह हो गया है। दो दिनों से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं। लगभग पूरा गांव डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

पीड़ितों में सुनीता कुमारी (13) , धनवंती देवी (36 ) , टूसी कुमारी (14) , आठ वर्ष दोनों के पिता उदय मांझी, प्रदीप राम 8 वर्ष, दीपक राम 6 वर्ष, सुगनी कुमारी 12 वर्ष तीनों के पिता बबन मुसहर, आरती देवी 35 वर्ष पति धर्मेंद्र मांझी, पिंकी कुमारी 24 वर्ष पति पुदीना मांझी, शुभम कुमारी 8 वर्ष पिता संतोष मुसहर, करिश्मा कुमारी 10 वर्ष पिता राजो मुसहर, अंकुश कुमार 5 वर्ष, फुल्की कुमारी 8 वर्ष दोनों के पिता जितेंद्र मुसहर, नीलम कुमारी, 12 वर्ष, बबीता कुमारी 8 वर्ष, धनंजय कुमार 6 वर्ष तीनों के पिता रामनीष मांझी, बबीता कुमारी 5 वर्ष पिता अलख मुसहर इन सब लोग डायरिया से पीड़ित है। गांव की स्थिति धीरे-धीरे खराब हो रही है और लोग गांव छोड़ने पर विवश है। ग्रामीण रामावतार राम ने बताया कि गांव की स्थिति खराब हो गई है। एक बच्ची की मौत के बाद गांव भयभीत है लोग गांव छोड़ने पर विवश हो रहे हैं। प्रशासन से गांव में मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है।

—————

Leave a Reply