News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

बीएड की दूसरे चरण की काउंसिलिंग 3 व 4 सितंबर को

बीएड की दूसरे चरण की काउंसिलिंग 3 व 4 सितंबर को

नैनीताल, 1 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में नवीनतम शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चल रहे 4 वर्षीय एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम के द्वितीय चरण की काउंसलिंग 3 से 4 सितंबर 2024 के बीच होगी। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड, बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में पंजीकृत समस्त प्रवेशार्थियों की प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 को हुई थी।

शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता एजेंसी 2024 से प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किन्हीं कारणों से कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाये प्रवेशार्थियों को भी ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से मेरिट श्रेष्ठता सूची के आधार पर काउंसलिंग-प्रवेश हेतु शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया शहीद मेजर राजेश अधिकारी केंद्रीय पुस्तकालय के भूतल में संचालित आईटीईपी विभाग में होगी। काउंसलिंग-प्रवेश के लिए सभी प्रवेशार्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र, शिक्षण शुल्क, और आवश्यक दस्तावेज, अपने सभी प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र, एंटी रैगिंग शपथपत्र, चार पासपोर्ट साइज फोटो और रजिस्ट्रेशन स्लिप साथ लाना अनिवार्य होगा।

—————

Leave a Reply