News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

फतेहपुर: घर के अंदर मिला मां-बेटे का शव, पुलिस जांच में जुटी

फतेहपुर, 29 जून (हि.स.)। जिले में शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।

बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव निवासी महिला माया देवी (50), उसके पुत्र सत्यम अवस्थी (24) का शव घर के भीतर से पुलिस को मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों के शव जिस तरह घर में पड़े थे। घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था, इससे इस बात का अंदाजा लग रहा है कि हत्या से पहले काफी संघर्ष हुआ होगा। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम सबूत जुटाने का काम कर रही है। हत्या किए जाने और मारपीट के भी साक्ष्य मिले हैं। घटना की जांच करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। शीघ्र ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जायेगा।

Leave a Reply