एसीएमओ कुलदीप यादव का किया ट्रांसफर
चम्पावत, 28 जून (हि.स.)। महिला कार्मिकों का उत्पीड़न करने के साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपित एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव को स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही थी। शुक्रवार को भी तमाम प्रभावशाली लोगों ने डीएम से मिल कर उनका जिले से बाहर स्थानांतरण किए जाने की मांग की थी।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक विनीता शाह ने आदेश जारी कर डॉ. कुलदीप को कार्यालय निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊं मंडल नैनीताल स्थानांतरित कर दिया है। उन्हें तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।