News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने काबीना मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात

नैनीताल, 31 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के काबीना मंत्री गणेश जोशी से नैनीताल क्लब में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रो. ललित तिवारी ने मंत्री को शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में विभिन्न मांग की गयी है जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के आवासों के निर्माण तथा मरम्मत के लिए 10 करोड़ की सहायता, राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में संविदा अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के नियमों के अनुसार 57,700 प्रतिमाह मानदेय दिये जाने तथा उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 10 वर्ष संविदा व अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्य कर चुके शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए शासनदेश जारी करने की मांग की गयी। इसके अलावा नैनीताल नगर के आंतरिक मार्गों तथा सड़कों को दुरस्त करने का आग्रह भी किया।

Leave a Reply