गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने उतरे पिता भी तेज बहाव में बहे
ऋषिकेश, 02 मई (हि.स.)। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत मालाकुंठी के निकट गंगा में बेटे को नहाते समय बहता देख उसे बचाने गये पिता भी गंगा में बह गये। परिजनों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुचकर सर्च अभियान प्रारंभ किया है।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि देहरादून निवासी संजय थापा उम्र 52 वर्ष अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून लौट रहे थे। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रास्ते में मालाकुंठी के पास गंगा नदी में नहाते हुए संजय थापा का पुत्र आशीष थापा उम्र 23 नदी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए पिता संजय थापा भी नदी में उतर गए। इसी दौरान दोनों ही नदी के तेज बहाव में बह गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद थे। दोनों ने तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।