News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

संघ प्रमुख भागवत ने अमरकंटक में की मां नर्मदा की पूजा

भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य नर्मदा उद्गम स्थल पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया। इस दौरान सरसंघचालक डॉ. भागवत के साथ अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे।

इसके बाद डॉ. भागवत अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम पहुंचे और यहां शिव अभिषेक पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रमुख संतों, प्रचारकों के साथ उन्होंने यहां हवन और आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने स्वामी एकरसानंद आश्रम के प्रमुख संत स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज के साथ सौजन्य भेंट की। यहां अतिथिद्वय को महाराज ने आश्रम परिवार की ओर से साल, श्रीफल और प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया। लगभग एक घंटे तक यहां उनके बीच विविध महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई। स्वामी हरिहरानंद ने सभी आश्रमवासियों सहित डॉ. भागवत का आभार प्रदर्शन किया।

डॉ. भागवत ने अमरकंटक के समस्त आश्रमों के संतों के साथ मुलाकात की। सरसंघचालक अमरकंटक में संघ प्रचारकों की बैठक में भी शामिल हुए। इस दौरान अमरकंटक में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

Leave a Reply