News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

समाज में ट्रांसजेंडरों को मिले समानता का दर्जा : कौशल्यानंद गिरि

–महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने ट्रांसजेंडर डे पर निकाली जागरूकता रैली

प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) के नेतृत्व में रविवार को ट्रांसजेंडर डे पर बैरहना में जागरूकता रैली निकली। उन्होंने कहा कि अब समय तेजी से बदल रहा है, समाज के सभी वर्गों की तरह ट्रांसजेंडरों को भी समानता का समाज में दर्जा मिलना चाहिए।

यह लोग ढोल, नगाड़े, हरमोनियम और तुरही बजाकर डांस करते हुए चल रहे थे। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य टीना मां ने हवा में गुब्बारे छोड़कर सभी ट्रांसजेंडरों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग भी जागरूक हो गये हैं। वह समाज की मुख्य धारा में तेजी से आ रहे हैं और समाज के लिए बहुत कुछ कर भी रहे हैं। ऐसे में समाज के लोगों को सम्मान देना चाहिये।

इस दौरान किन्नर अखाड़ा की श्रीमहंत संजनानंद गिरि, नैना, शोभा, मनीषा, शीतल, रानी, मुस्कान,लाडो, चांदनी, कबुतरी, रोहित काली, तारा, पलक, संध्या, सुषमा, सृष्टि, आशीष सहित बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply