News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

इंदौर: मेंदोस्तों के साथ नहाने गये नाबालिग की डूबने से मौत, पुलिस ने एक दिन बाद निकाला शव

इंदौर, 31 मार्च (हि.स.)। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गये एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद दोस्तों ने डर के कारण परिवार को नहीं बताया और अपने घर चले गए। रात तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाशने निकले। दोस्तों से पूछने पर उन्होंने घटना के बारे में बताया। जिसके बाद रविवार सुबह जांच टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को ढूंढ कर उसका शव बाहर निकाला।

जानकारी अनुसार घटना टिगरिया बादशाह की है। रामनगर निवासी पवन (15वर्ष) पुत्र नकुल विश्वकर्मा कक्षा नौवीं का छात्र था। शनिवार दोपहर को अपने दाेस्तों के साथ नहाने तालाब पर गया था। पवन को तैरना नहीं आता था। तालाब में नहाने के दौरान वह गहराई में चला गया और डूब गया। डर के चलते दोस्तों ने यह बात परिवार को नहीं बताई। रात में परिवार के लोग पवन को ढूढने निकले। तब दोस्तों ने पूछताछ करने पर पूरी घटना बताई।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बालक के दोस्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि नहाने के दौरान गहराई जाने से वह डूब गया। उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। रविवार सुबह पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और बच्चे को ढूंढना शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए अरबिंदो अस्पताल भेजा गया है। इधर बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply