करसोग की आपदा प्रभावित पंचायतों में बहाली कार्य तीव्र करने के निर्देश
जिला ग्रामीण विकास अधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा उपायुक्त स्वयं इन कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करसोग विकास खंड की आपदा प्रभावित पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत 73.05 करोड़ रुपए की लागत से 2605 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15वें वित्त आयोग की 40 प्रतिशत अनटाइड अनुदान राशि का आवश्यकतानुसार त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।