News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

जयपुर पुलिस ने सैकड़ों बालिकाओं एवं महिलाओं को अभियान में बनाया सुरक्षा वॉरियर

पिछले चार दिनों में बीस से अधिक स्कूल-कॉलेजों में हजारों छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई और सैकड़ों बालिकाओं को “सेफ्टी वॉरियर्स” बनाया गया। आत्मरक्षा के लाइव डेमो, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और ‘वॉक एंड टॉक’ कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता फैलाई गई। छात्राओं को राजकोप और नीड हेल्प एप डाउनलोड करवाए गए तथा साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया पर सतर्कता की जानकारी भी दी गई। अभियान के तहत ओला-उबर टैक्सी चालकों और स्विग्गी-जोमैटो डिलीवरी बॉय का चरित्र सत्यापन भी किया जा रहा है। अब तक विभिन्न इलाकों में करीब 1000 लोगों का सत्यापन किया जा चुका है।

Leave a Reply