अनूपपुर को विकसित जिला बनाने हेतु संकल्पना और योजना के साथ हम बढ़ रहे आगे-प्रभारी मंत्री
अनूपपुर, 15 अगस्त । हमारा संयुक्त सामर्थ्य एवं योजनाबद्ध प्रयास मध्य प्रदेश की शक्ति और पूंजी है। अनूपपुर को विकसित जिला बनाने हेतु संकल्पना और योजना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकसित मध्य प्रदेश का लक्ष्य साकार करने हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’’ के विजन को लेकर मुख्यमंत्री ने ‘‘आत्मनिर्भर और विकसित मध्य प्रदेश’’का जो रोड मैप बनाया है, उससे निश्चित ही प्रदेश प्रगति के नए अध्याय लिखेगा। यह बात जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करतें हुए वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कही। इस अवसर पर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित मध्य प्रदेश का लक्ष्य साकार करने के लिए विकसित जिले की संकल्पना और योजना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिले की अपनी क्षमताएं, आकांक्षाएं, अवसर और चुनौतियां हैं, जो अनूपपुर जिले को विशेष बनाती है। अनूपपुर जिले को समृद्ध, संपन्न एवं वैभवशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री ने अनूपपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह एवं सहायता योजना, लाडली बहना योजना एवं उसके उद्देश्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, अनूपपुर जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, जिले के गरीब परिवारों को शासन की खाद्यान्न पात्रता पर्ची, सिंचाई सुविधा, रोजगार मेला, जल गंगा संवर्धन अभियान के उत्कृष्ट कार्य, सिकल सेल एनीमिया से सुरक्षा एवं बचाव, जिले में नर्मदा परिक्रमा पथ विकास कार्यक्रम सहित जिले में सुशासन एवं कागज रहित कार्यालय संचालन व्यवस्था के अंतर्गत ई-ऑफिस प्रणाली का जिले के समस्त कार्यालय में संचालन, शासकीय कर्मियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु ई-अटेंडेंस व्यवस्था का नवाचार सहित अन्य विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन की सराहना की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का हितलाभ डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके लिए नवीन आधार कार्ड निर्माण एवं अपडेशन हेतु जिले के कलेक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में विशेष कैंप लगाया जाकर कैंप स्थल पर नवीन आधार कार्ड निर्माण एवं अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश के सपने को साकार करने का मार्ग जिलों से ही गुजरता है। इसके लिए संकल्प लेकर हमारा जिला विकसित और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की आधारशिला बनेगा।
जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अनूपपुर जिला मुख्यालय पर उमंग, उत्साह, उल्लास से भरे गरिमामय जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन के सीधे प्रसारण माध्यम से देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत अनूपपुर अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम सहित अमर शहीदों के परिजन तथा लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, घनश्याम दास गुप्ता, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक सहित अन्यगजन उपस्थित रहें। संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं शासकीय हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) एफ कम्पनी सागर कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., स्काउट गाइड सीनियर शा. मॉडल. उ.मा.वि. अनूपपुर, स्काउट गाईड सीनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड जूनियर शा. कन्या उ.मा.विद्यालय अनूपपुर, जूनियर रेडक्रास शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाइड जूनियर सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, रेडक्रास दल जूनियर शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, शौर्या दल तथा पुलिस बैंड दल ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले दलों को कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। परेड सीनियर में जिला पुलिस बल (पुरुष) को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) एफ कम्पनी सागर कैम्प चचाई को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल (महिला) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। परेड जूनियर में स्काउट गाइड जूनियर सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, स्काउट गाईड जूनियर शा. कन्या उ.मा.विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा स्काउट गाइड सीनियर शा. मॉडल. उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। मार्च पास्ट परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्रीमती ज्योति दुबे व सेकण्ड इन कमाण्डर सूबेदार श्री अम्ब्रीस कुमार साहू के नेतृत्व में हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरुस्कृत
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं। जिनमें सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘जयतु जयतु भारतम्’’, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी के विद्यार्थियों ने ‘‘भारत-हर दिन एक उत्सव’’, नेहरू बाल निकेतन हाईस्कूल अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘वंदे मातरम् मिक्स’’ और डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘जंगल रखवाला रे’’ गीत पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘वंदे मातरम्’’, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘म्हारो मध्यप्रदेश’’, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘भारत वंदना’’, शा. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘आया रे तूफान’’ तथा शा. कन्या शिक्षा परिसर उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘भवानी के वीरों’’ गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को प्रथम, डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल अनूपपुर को द्वितीय तथा सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उ.मा.वि. अनूपपुर को प्रथम, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय एवं शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संक्षिप्त पल-प्रतिपल विवरण
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने मंच पर पहुंचकर सलामी ली। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अहिरवार का आगमन हुआ और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर पुलिस बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे के साथ खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन के सीधा प्रसारण को एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इसके बाद परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई व माननीय राष्ट्रपति महोदय के जय के नारे तीन बार लगाए गए। प्लाटूनों द्वारा इस अवसर पर मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का प्रस्तुतिकरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित किया व देशभक्ति से भावविभोर किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों मंग सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
माध्यमिक शाला बरबसपुर में प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में सहभागिता
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले के लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत माध्यमिक शाला बरबसपुर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए।