वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आजादी का जश्न
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया। बरेका मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने जोन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एडीजी जोन ने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का ये राष्ट्रीय पर्व मात्र एक तिथि नहीं, बल्कि हमारे किए गए शौर्य, गर्व और जिम्मेदारी का प्रतीक है।
पुलिस बल के सदस्य के रूप में ईमानदारी, निष्ठा, सेवा भावना के साथ हमें जनता की सेवा करनी चाहिए। हमारी वर्दी मात्र शक्ति का न ही बल्कि जनविश्वास और उत्तर दायित्व का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम कार्यालय पर सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया। मंडलायुक्त कार्यालय पर कमिश्नर एस. राजलिंगम, वीडीए कार्यालय पर वीसी पुलकित गर्ग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. एके त्यागी प्रशासनिक भवन पर, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने मुख्य भवन पर और बीएचयू में कुलपति प्रो. अजीत चतुर्वेदी ने एम्फीथियेटर ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया।