गंगोत्री हाईवे 12 दिनों से लगातार बंद, लगातार मलबा आने से बढ़ी चुनौती
जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि सीमा सड़क दिन -रात बंद सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री तक रास्ता खोलने में चार दिन और लगेंगे। धराली आपदा के बाद से उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलबा आने और सड़कों के बहने से बंद है। जिससे धराली में राहत एवं बचाव कार्य में खासी दिक्कतें आ रही हैं। नेताला में रास्ता खुला है लेकिन यहां लगातार मलबा आ रहा है जबकि डबरानी, सोनगाड़, लोहारीनाग, हर्षिल और धराली में रास्ता बंद होने से आपदा प्रभावितों के लिए जरूरी वस्तुएं हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही हैं।
भटवाड़ी चडेथी के बीच भूस्खलन
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी और चडेथी के बीच घोडाला नामक स्थान पर आये दिन भूस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ के लिए मुसीबत बन रहा है। इस स्थान पर बारिश होते ही दल-दल होने से सड़क धंस रही है जिस कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गये दोनों बाधित हो रहा है । वहीं अगर बात करें तो भटवाड़ी चडेथी सहित क्षेत्र में कहीं स्थानों पर बारिश के कारण भूधसाव हो रहा है। चडेथी में पीडब्ल्यूडी कार्यालय सहित कुछ दुकाने भी खतरे की जद में हैं जिससे लोग आये दिन सहमें हुए दिख रहें हैं। भटवाड़ी चडेथी के बीच बीआरओ द्वारा रोड़ खोलने का कार्य लगातार प्रगति पर है ।