उज्जैन पुलिस ने लौटाए 61 लाख से अधिक कीमत के 327 मोबाइल
एसपी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आईटी सेल और सायबर सेल ने शहर और देहात के थानों में दर्ज मोबाइल गुम होने की शिकायत पर काम करते हुए तकनीकी माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें सीईआईआर पोर्टल के जरिए खोज निकाला। कई मोबाइल ऐसे भी थे जो उज्जैन जिले के अलावा अन्य जिलों और प्रदेश की सीमाओं के बाहर उपयोग में लिए जा रहे थे। बुधवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में असल मालिकों को मोबाइल फोन सौंपे।