News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

सारंडा में मूसलधार बारिश का कहर, कारो नदी उफान पर

पुल के ऊपर से नदी का पानी बह जाने के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। जो वाहन इस रास्ते से गुजर रहे थे, उन्हें पुल की स्थिति देखते ही वापस लौटना पड़ा। कई वाहन सवार हाथी चौक होते हुए अथवा बड़ाजामदा मार्ग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी का बहाव इसी तरह बढ़ता रहा तो पुल और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। लगातार बारिश से नदी और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की है। साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। बारिश रुकने के आसार नहीं दिख रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। खेत-खलिहान जलमग्न हो रहे हैं और गांवों में पानी घुसने की आशंका बनी हुई है। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन लगातार निगरानी रखे और जरूरत पड़ने पर राहत कार्य की व्यवस्था करे।

Leave a Reply