News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

थाना टूंडला क्षेत्र के कुतुबपुर जारखी निवासी हम्मीर सिंह का बेटा मृतक अतुल कुमार अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। अतुल अहमदाबाद में काम करता था। वहां से एक साल पहले अपने गांव लौट आया था। तभी से वह मजदूरी कर रहा था। उसकी शादी 8 महीने पहले टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में हुई थी। मंगलवार को वह अपनी ससुराल से घर लौटा था। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की गई है। पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply