बार में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि ग्रैविटी बार में बुधवार की रात भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद निजी गार्ड ने फायरिंग कर दी। गोली चलने से बार में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।