News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

हिसार : बाइक के आगे लावारिस पशु के आने से हादसा, बाइक सवार की मौत

के शव को कब्जे में लेकर हिसार नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों

को सौंपा।

पुलिस ने मृतक के भाई गांव खरक पूनिया निवासी विक्रम के बयान पर इतफाकिया कार्रवाई

की है। युवा की मौत की खबर से गांव खरक पूनिया में शोक की लहर है। मामले की जांच कर

रहे हवलदार राजबीर सिंह ने बताया कि लगभग 29 वर्षीय सुनील बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे

अपने काम के सिलसिले में बाइक पर अपने गांव खरक पूनिया से बरवाला शहर आ रहा था।

बीच

रास्ते बरवाला बाईपास रॉयल सिटी के समीप बाइक के आगे अचानक बेसहारा पशु के आ जाने से

बाइक सवार सुनील का संतुलन बिगड़ गया और वो मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप

से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार सुनील को तुरंत बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर

चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक

सुनील मेहनत मजदूरी करता था और अविवाहित था।

Leave a Reply