शिवपुरीः मोहनी सागर डेम में कूदी युवती का शव बरामद
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को रोशनी रावत पुत्री जितेंद्र रावत निवासी ग्राम रिछाई तहसील भितरवार ने डेम में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि लड़की अपने नाना के यहां रहती थी, वह मंगलवार को घर से केवाईसी कराने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। मंगलवार की दोपहर में घटित हुई इस घटना की जानकारी बुधवार को पुलिस की दी गई। इसके बाद पुलिस और डैम प्रबंधन हरकत में आए और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर बुधवार को दिनभर सर्चिग की गई, लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका। गुरुवार की पुनः सर्चिंग शुरू हुई, जिसमें सुबह 9 बजे डैम के गेट नंबर 22 पर युवती की लाश तैरती हुई मिली। नरवर थाना पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।