News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

अर्द्धकुंभ मेले में यात्रियों को बेहतर सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए मेला प्रशासन ने शुरू की कवायद

जुलाई में मनसा देवी मंदिर पर भगदड़ में नौ लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद शहर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और भीड़ नियंत्रण सबसे अहम मुद्दा बना हुआ है। हाल ही में मेला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जाह्नवी मार्केट और कांगड़ा घाट के विस्तारीकरण के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। बैठक के बाद अधिकारियों की टीम ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द विस्तारीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

प्रस्तावित हरिद्वार कॉरिडोर के शुरुआती चरण में भी जाह्नवी मार्केट को शिफ्ट करने की बात सामने आई थी। जिसके बाद इससे प्रभावित होने वाले दुकानदारों ने इसका जोरदार विरोध किया था। हरिद्वार में भीड़ नियंत्रण और जन सुविधाओं का विकास बेहद जरूरी है। हालांकि योजना को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ सकता है। अर्द्धकुंभ मेले के लिए मेला प्रशासन को कई स्तरों पर काम करना है। मनसा देवी हादसे के बाद भीड़ नियंत्रण का काम भी अहम बन गया है।

मेलाधिकारी सोनिका ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुविधा देने और भीड़ नियंत्रण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए क्षेत्र का विस्तार किया जाना है। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सके।

जाह्नवी मार्केट के व्यापारी कमल गुप्ता ने बताया कि व्यापारी नेताओं ने प्रशासन के साथ बैठक की है। जानकारी मिल रही है कि जाह्नवी मार्केट को हटाने की कार्यवाही शुरू होने वाली है। लेकिन यह कैसे होगा। व्यापारियों को दुकान के बदले दुकान मिलेगी या मुआवजा दिया जाएगा। इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि मार्केट में 29 व्यापारी हैं। सभी मिलकर विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे।

Leave a Reply