पानीपत में चेन स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, तीन वारदातों का खुलासा
पूछताछ में अपनी पहचान धीरज निवासी पूरेवाल कॉलोन व सागर मणि निवासी मॉडल टाउन के रूप में बताई। सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मिलकर उक्त एक्टिवा पर सवार होकर 22 अगस्त को शांति नगर में एक महिला के गले से मंगल सूत्र सनेचिंग करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना माडल टाउन व थाना चांदनी बाग क्षेत्र में और दो चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चेन स्नैचिंग की उक्त वारदातों बारे अभियोग दर्ज है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।