पलवल :हमारा अभिमान व हमारी शान है तिरंगा : गौरव गौतम
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय तिरंगा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों खासतौर पर युवा शक्ति को संबोधित करते हुए उनमें देशभक्ति का जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम में स्वयं द्वारा तैयार किए उत्पादों की स्टॉल लगा रही महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को आत्मनिर्भर भारत को सशक्त और मजबूती देने वाली बताते हुए सराहना की।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया का सबसे युवा और मजबूत देश कोई है तो वह हमारा देश भारत है। जब हमारा देश 2047 में आजादी की 100 वी वर्षगांठ मना रहा होगा तो उसमें युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत की नींव होगी। दुनिया में भारत शक्तिशाली देश होगा तो उसकी जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि हरियाणा नशा मुक्त हो और खेल युक्त हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े। इससे वे स्वस्थ और मानसिक तौर पर मजूबत रहने के साथ-साथ मेडल लाकर देश-प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, दिनेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी, स्कूली बच्चे सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में खुद के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की स्टॉल लगा रही स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की सरहाना करते हुए मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री का लोकल फोर वोकल को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बखूबी बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने स्थानीय उत्पाद की अधिक से अधिक खरीद करने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया। वहीं स्टॉल पर जाकर इन महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रशंसा की।
खेल मंत्री ने युवाओं से कहा वे आज इस कार्यक्रम से संकल्प लेकर जाएं कि वे अपने-अपने घरों में जरूर तिरंगा लगाएंगे। इसके अलावा कम से कम अपने पांच पड़ोसियों को भी तिरंगा लगवाने का कार्य करेंगे। वहीं उन्होंने युवाओं से नशे आदि से दूर रहते हुए शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।