पलवल : शहीद दिनेश शर्मा की शहादत पर हर किसी को है गर्व : उपायुक्त
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और जिला कल्याण अधिकारी कर्नल दविंदर सिंह ढाका ने शहीद की पत्नी सीमा को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सहयोग शहीद के परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि लोढा फाउंडेशन की ओर से शहीद के माता-पिता को 20 वर्षों तक चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही, शहीद के बच्चों को कॉलेज स्तर तक मुफ्त शिक्षा, जिसमें फीस, किताबें और हॉस्टल शुल्क शामिल हैं, उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब है कि उपमंडल होडल निवासी लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा पुंछ सीमा पर तैनात थे और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के हमले में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि उनकी शहादत पर पूरे जिले को गर्व है।