किसानों में बीज वितरण : आधुनिक तकनीकों से फसल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में पहल
इस अवसर पर लगभग 125 किसानों को बीज उपलब्ध कराए गए। ऑफ सीजन बीज ऐसी किस्मों के होते हैं जो मौसम और तापमान के उतार-चढ़ाव को सहन कर, सामान्य समय के अलावा भी बेहतर उपज देते हैं। इनसे किसान गर्मी और बरसात में भी फसल ले पाते हैं, जिससे उन्हें बेहतर बाज़ार मूल्य और अतिरिक्त आमदनी मिलती है।
बीपीएमयू टीम ने किसानों को लाइन बुआई और स्टेकिंग तकनीकों को अपनाने की सलाह दी, जिससे पौधों की वृद्धि, फलियों की गुणवत्ता और उपज में 20 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि संभव है। साथ ही फसल की समय-समय पर निगरानी, कीट व रोग नियंत्रण तथा जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की भी हिदायत दी गई। किसानों ने इस पहल के लिए जाइका और बीपीएमयू का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास उन्हें आधुनिक और टिकाऊ खेती की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।