शातिर अभियुक्त रौकी उर्फ बम्बा मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने 02 पुलिस टीमों का गठन किया था। इसी के क्रम में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त बांके बिहारी ढाबा करहल मैनपुरी मार्ग की तरफ से सिरसागंज की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग की तो करहल की ओर से बिना नंबर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। रोकने पर मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान रौकी उर्फ बम्बा पुत्र नरेश गिहार निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। जो थाना सिरसागंज पर दर्ज चोरी के मामले में वांछित है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।