News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

राष्ट्रहित में कांग्रेस की गंभीरता शून्य है : सांसद संतोष पांडेय

सांसद पांडेय ने कहा कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चला। इस दौरान कुल 21 बैठकें हुईं। सत्र में 14 विधेयक लोकसभा में पेश किए गए, एक विधेयक वापस लिया गया और 12 विधेयक लोकसभा पारित हुए। इस दौरान विपक्ष ने सदन चलने नहीं दिया। बार-बार के व्यवधानों के चलते सदन का सत्र प्रभावित रहा। जिसमें 130 घंटे के कुल समय में से केवल 37 घंटे ही कार्यवाही हो पाई। सांसद पांडेय ने कहा कि लोकसभा में मानसूत्र के दौरान कई अहम विधेयक पारित किए गए, जिनमें आयकर (संशोधन) विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल संचालन विधेयक 2025, ऑनलाइन गेमिंग (प्रोत्साहन और विनियमन) विधेयक 2025, सहित कुल 12 विधेयक को संयुक्त समिति को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि यह सभी विधेयक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण फैसले होंगे।

सांसद पांडेय ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा कर भारत का प्रतिनिधित्व किया जिस पर भी सदन में गरिमापूर्ण चर्चा हुई। यह पल हम सभी के लिए गौरवमयी रहा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणीग्रही, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी मौजूद थे।

Leave a Reply