मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मध्य प्रदेश में वंदे मेट्रो ट्रेन के कोचों को बनाने की फैक्टरी स्थापित हो चुकी है और भोपाल में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है। साथ ही एक प्रदेश में किसान सम्मेलन होने वाला है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने यह जानकारी साेमवार काे सोशल मीडिया एक्स पर पर भी दी। उन्होंने लिखा कि सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री से की गई प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर उन्हें मध्यप्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया।