News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

राहुल दुबे गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू के पास कुछ अपराधी जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई । पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया । जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से बंदूक और गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया कि कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के कहने पर उन लोगों के जरिये कोलियरी के इलाके में हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से अधिकांश के गंभीर आपराधिक इतिहास रहे हैं । इन पर झारखंड के अलावे अन्य राज्यों में भी अपराधिक नेटवर्क रखने का आरोप है। इन पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले भी दर्ज हैं। लातेहार जिले में हुए कोलियरी के इलाके में आगलगी और फायरिंग की घटना में इन्हीं अपराधियों का हाथ था।

छापेमारी टीम में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी,बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान,बालूमाथ थाना एसआई अमित कुमार रविदास और विभिन्न थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply