राज्य स्तरीय कब-बुलबुल महोत्सव में कोंडागांव ने किय शानदार प्रदर्शन
राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक एंकट राव, अनूप विश्वास और संजय राठौर समेत अनेक अधिकारियों और शिक्षकों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। कोंडागांव की टीम का नेतृत्व एडवांस कब मास्टर पवन कुमार साहू और फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव ने किया । उनके मार्गदर्शन में बच्चों ने न सिर्फ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि बस्तर की समृद्ध संस्कृति को भी पूरे प्रदेश के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने कोंडागांव की टीम की सराहना की । उन्होंने टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं ।
कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी, जिला संगठन आयुक्त भीषभ देव साहू और वरिष्ठ सलाहकार ऋषि देव सिंह ने बच्चों को बधाई दी।